देेवगढ़: देवगढ़ कॉलेज में NSS स्थापना दिवस: माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का आह्वान, छात्रों ने सामुदायिक सेवा का लिया प्रण
देवगढ़ कॉलेज में NSS स्थापना दिवस: माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का आह्वान, छात्रों ने लिया सामुदायिक सेवा का प्रण। राजकीय महाविद्यालय देवगढ़ में NSS स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। NSS प्रभारी मीनाक्षी मौर्य ने बताया कि NSS की स्थापना 1969 में महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विद्यार्थियों के चरित्र एवं व्यक्तित्व विकास के लिए की गई थी।