मौदहा: परछछ में जहरीले कीड़े के काटने से एक वृद्ध की हुई मौत
क्षेत्र के ग्राम परछछ में जहरीले कीड़े के काटने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना गुड़गाँव में रह रहे मृतक के बेटे को भेज दी गई है। तहसील क्षेत्र मौदहा के ग्राम परछछ निवासी मोतीलाल विश्वकर्मा उर्फ कल्लू 80 वर्ष अपनी वृद्ध पत्नी के साथ गांव में अकेले रहता था। उसका इकलौता पुत्र जयप्रकाश गुड़ग