नोआमुंडी: आदिवासी एसोसिएशन् द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता बबलू स्पोर्टिंग ने जीती
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषित 13 अक्टूबर सोमवार को 11 बजे नोवामुंडी प्रखण्ड के पचायेसाई टोली में स्थित बी.आर .सी स्कूल फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन फुटबॉल में कीक मारकर