चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा क्षेत्र के सभी जलाशयों में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठ महापर्व संपन्न
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को सुबह 6 बजे उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। चंद्रपुरा प्रखंड के दामोदार नदी, तेलो जोरिया, पपलो बड़का बांध, नर्रा राजाबांध, तेलो दोमुहनी जोरिया, महादेव गढ़ा स्थित जमुनिया नदी, कोदगाहीर के सुगवा तालाब समेत अन्य जलाशयों में छठ व्रतियों ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मां छठी मैया की विधि....