सोनीपत: थाना बहालगढ़ पुलिस ने सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर गाली-गलौज करने वाले 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना बहालगढ़ की पुलिस ने सड़क पर रास्ता रोक कर गाड़ियां खड़ी करके गाली गलौच, हुड़दंग करने व सार्वजनिक शांति भंग करने की घटना मे संलिप्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक उर्फ बन्टी पुत्र भगवान दास निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, विशाल पुत्र हीरालाल निवासी खटीक मोहल्ला गोहाना, कमल वर्मा पुत्र हेमन्त वर्मा निवासी नाहरा जिला सोनीपत, सुजल वर्मा