शाम्हो अकहा कुरहा: बिजुलिया: छत ढलाई के दौरान बिजली के तार से मजदूर झुलसा
*मध्य विद्यालय बिजुलिया के पास एक छत ढ़लाई के दौरान मज़दूर बिजली के तार की चपेट में आकर झूलते हुए हुआ घायल* मध्य विद्यालय बिजुलिया के पास मंगलवार को करीब तीन बजे शाम में एक घर के छत ढ़लाई के दौरान एक मज़दूर ग्यारह हजार बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर झूलते हुए चोट लगने से घायल हो गया। मज़दूर को गृह मालिक के द्वारा तुरंत इलाज के लिए पीएचसी शाम्हो पहुंचाया