अजयगढ़ मे थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ और पूर्व से किसानों से जुड़े बखत सिंह के द्वारा से कपकापाती ठंड मे खाद के लिये लाइन मे लगे गरीब किसानों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किये। जब इस विषय मे थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की शासन के द्वारा किसानों को खाद का टोकन थाना परिसर से प्रदान करने की व्यवस्था की गई जिसके बाद थाना परिसर के ग्राउंड मे