भीटी: धूमधाम से मनाया गया एकादशी का पर्व, लाल गन्ने के साथ गंजी और सिंहाड़े की हुई खूब खरीद-फरोख्त
देवोत्थानी एकादशी का पर्व भीटी तहसील सहित जिले भर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा पाठ किया। शनिवार शाम 5 बजे बाजार में लाल गन्ने, गंजी और सिंघाड़े की खूब खरीद फरोख्त हुई। एकादशी पर्व बंजारों की रंगत बदली रही।