बाबा बैधनाथ को तिलक चढ़ाने पहुंचे तिलकहरुआ की गाड़ी से तीन गैस की टँकी और एक कपड़े से भरा बैग की चोरी हो गई है।बताते चलें कि सरस्वती पूजा के दिन बाबा बैधनाथ को नियम पूर्वक तिलक चढ़ाने के कई जगहों से हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचते हैं श्रद्धालु ने मंगलवार सुबह 9:00 बजे बताया कि सराफ स्कूल परिसर से यह चोरी की गई है।