पतरातू: कुर्मी को एसटी में शामिल करने के विरोध में गेगदा कटहर कोचा चबूतरा में आदिवासी समाज की बैठक संपन्न
पतरातु प्रखंड के ग्राम गेगदा कटहर कोचा चबूतरा में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड में कुड़मी/कुर्मी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने की हो रही मांग का विरोध करना था। बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि आदिवासी कोई योजना नहीं बल्कि हमारा जन्मजात जातीय अधिकार है, जिसे राष्ट्रहित में प्रथम नागरिक का दर्जा प्राप्त है। इसलिए इस अध