रावतभाटा: रावतभाटा में आधार अपडेट को लेकर हाहाकार, नेटवर्क ठप, मशीन खराब, लोग भटक रहे, पोस्ट ऑफिस व BSNL ऑफिस के काट रहे चक्कर
पीड़ितों ने मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे बताया कि आधार कार्ड अपडेट की समस्या रावतभाटा क्षेत्र में विकराल हो चुकी है। कभी पोस्ट ऑफिस, कभी बीएसएनएल ऑफिस और कभी भैंसरोडगढ़—हर जगह लोग भटक रहे हैं, लेकिन समाधान कहीं नहीं मिलता। एक मशीन पोस्ट ऑफिस के अंदर खराब पड़ी है तो दूसरी बीएसएनएल ऑफिस में काम नहीं कर रही। नेटवर्क की दिक्कत अलग से लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। हाल