बेरमो: खांजो नदी में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Bermo, Bokaro | Oct 6, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के खांजो नदी मे सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबने से 21 वर्षीय युवक अनुराग मिश्रा का मौत हो गया है।इधर घटना की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बताया गया कि खांजो नदी मे मिश्रा साइड निवासी 21 वर्षीय अनुराग मिश्रा पिता संजय मिश्रा की मौत हो गई।जहां सुबह मे दस बजे घर से पूजा व नहाने के बात कहकर स्कूटी से घर से निकला था।