परबत्ता: सावन की पांचवी सोमवारी को विभिन्न गांवों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बोलबम, जय महादेव के लगाए नारे
विभिन्न गांवों के शिवालयों में सावन की पांचवी सोमवारी को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई, जहां हर हर महादेव, जय महादेव, बोल बम के जयकारे लगा आस्था एवं भक्ति के साथ जलाभिषेक किया।शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी। सोमवार अहले सुबह से ही दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं की मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ लगी रही।