हर्रैया: हरैया थाना अध्यक्ष ने रमया गांव में चौपाल लगाई, बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों से किया संवाद
Harraiya, Basti | Sep 16, 2025 बस्ती जिले में पुलिस महकमा लगातार चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने में लगा हुआ है। हरैया थाना अध्यक्ष ने रमया गांव में चौपाल लगाकर बढ़ती हुई चोरी व ड्रोन की अफवाह को लेकर चौपाल में लोगों को जागरूक किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से इस तरह की अफवाह से बचने व तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील किया है।