जावरा: महु-नीमच हाईवे परवलिया स्थान पर कार की टक्कर से राहगीर की मौत, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Sep 14, 2025 रिंगनोद पुलिस थाने की पुलिस चौकी ढोढर के उप निरीक्षक रघुवीर जोशी से आज रविवार दिनांक 14 सितंबर को समय शाम के 5:35 बजे दी जानकारी में बताएं कि महू नीमच हाईवे परवलिया स्थान पर 2:00 बजे कार चालक ने कार लापरवाही पूर्वक तेजगति से चलाते हुए राहगीर रितेश पिता शोभराज चौहान बांंछड़ा उम्र 40 साल को टक्कर मारी जिससे हुई मौत पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांचमें लियाहै।