राई: थाना कुंडली पुलिस ने सरकारी विद्यालयों में फर्जी बिल से शासकीय धन का गबन करने वाले को किया गिरफ्तार
Rai, Sonipat | Sep 17, 2025 जिला सोनीपत के थाना कुण्डली पुलिस ने सरकारी विद्यालयों में फर्जी बिल और Leave Encashment तैयार कर शासकीय धन का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज आनन्द उर्फ बिट्टू पुत्र मदनलाल निवासी पटेल नगर, सोनीपत है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने विद्यालयों के E-Salary पोर्टल के माध्यम से 2021 से 2025 के बीच 31 फर्जी बिल तैयार किए।