बानो: राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवेटांग के 8वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरण, विद्या मंदिर लचड़ागढ में गम
Bano, Simdega | Sep 27, 2025 राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवेटांग स्कूल के 8वीं के 77 छात्र छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया, प्रधानाध्यापक चंद्रमोहन साहु ने कहा कि सरकार शिक्षा के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है,दूर दराज के विद्यार्थियों के स्कूल तक समय से पहुचे जिसके लिए साईकिल दी जा रही है,वही विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचड़ागढ में गमला सजाओ पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित।