गुरुग्राम: कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के बंगले पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल ने जहर खाकर की आत्महत्या
गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के बंगले के गार्ड रूम में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह दूसरे सहकर्मी ने उसे बेहोशी की हालात में पड़े पाया तो मंत्री और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कॉन्स्टेबल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।