जीरापुर: आनंदी आश्रम कोडक्या में दीप महोत्सव एवं रुद्राभिषेक का आयोजन
जीरापुर क्षेत्र के ग्राम कोडक्या में आज सोमवार की शाम 7:30 बजे श्री श्री 1008 श्री संत सीताराम जी महाराज के आनंदी आश्रम पर प्रदोष के अवसर पर भगवानश्री आनंदेश्वर महादेव का रूद्रा अभिषेक एंव महाप्रसादी का आयोजन श्री श्यामजी दांगी (आगरिया) की और से रखा गया है एवं आनंदीआश्रम परिवार की और से भव्य दीपोत्सव का आयोजन भी रखा गया है।