फतेेहपुर: मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर परचून का सामान और नकदी की बरामदगी की
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में परचून का सामान और नकदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, 15 सितंबर 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 488/2025 के आधार पर कार्रवाई की गई।