रजौली: प्रेम का ट्रैफिक हाई, बजरंगबली मंदिर में शादी और बाजार में लग गया जाम
Rajauli, Nawada | Nov 26, 2025 रजौली प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मंदिर में सोमवार की शाम प्रेम और भरोसे का ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने लोगों को भावुक भी किया और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया। बहादुरपुर गांव के युवक और पदमौल गांव की युवती ने भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर शादी रचाई। जानकारी बुधवार को 7 बजे प्राप्त।