जमुनहा: गिरन्ट बाजार में घर से बाहर निकली लापता लड़की खुद पहुंची घर, पुलिस कर रही है पूछताछ, परिजनों ने दी थी तहरीर
हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के गिरन्ट बाजार में घर से शनिवार रात्रि बाहर निकली लड़की अचानक लापता हो गई थी, परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी पुलिस जांच पड़ताल समेत लड़की की तलाश कर रही थी। परिजन भी तलाश कर रहे थे, अचानक बीते रविवार लड़की अपने घर पहुंच गई।पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही। बताया जा रहा लड़की अपने पुराने घर चली गई थी। मिलने की जानकारी आज सामने आई है।