ज्ञानपुर: ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्त को जनपद भदोही न्यायालय से मिली सजा
न्यायाधीश मधु डोगरा मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), कोर्ट संख्या-01 जनपद भदोही द्वारा घर में घुसकर नाबालिग के साथ छेड़खानी, गाली-गलौज व धमकी देने के दोषी अभियुक्त तितिल सरोज पुत्र जंगबहादुर निवासी अछवर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 48 वर्ष को *03 वर्ष कारावास व ₹10,000/- अर्थदंड* से दंडित किया गया।