हाजीपुर: हाजीपुर के दिगी में चोरों ने किया हाथ साफ
हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी में गाड़ी के एजेंसी में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। बताया गया की 35000 चोरों नेचुराई है। तो कंपनी के अंदर सारे सामान को तीतर भीतर भी कर दिया गया है बताया गया की चोर के द्वारा छत को काटकर एजेंसी के अंदर गया गया जिसके बाद चोरों ने अपना हाथ साफ किया है।