प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही सुशासन रथ यात्रा पांथरोली, पचेरी खुर्द, डुमोली कलां, डुमोली खुर्द, मुरादापुर और भोदन सहित करीब दस गांवों में पहुंची। रथ यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और प्रशासनिक सुधारों की जानकारी दी गई।