निम्बाहेड़ा में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम उर्फ भोला उर्फ सफीक खान को अवैध पिस्टल और तीन कारतूस के साथ दबोचा। आरोपी उदयपुर जिले के सुखेर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आईजीपी उदयपुर रेंज के निर्देश पर चल रहे।