चिरमिरी में थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई, दो बुजुर्ग दंपत्ति को आधे घंटे में दिलवाई 4 माह की मजदूरी
थाना चिरमिरी क्षेत्र में 4 माह से रुकी मजदूरी को लेकर एक बुजुर्ग दंपत्ति को आखिरकार न्याय मिल गया। शांति बाई और उनके पति, जो बरूनी निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे, पिछले चार महीने से अपने मेहनताने के लिए मालिक के चक्कर काट रहे थे, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा था। मामला गुरुवार को दोपहर 1 बजे थाना प्रभारी के संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई की गई......