संदीप साहू पिता रामस्वरूप साहू निवासी खेरवा कला थाना मैंहर के द्वारा आरोप लागये जा रहे है।कि घर की स्थिति ठीक नही होने से उंसके 24/03/2024 को उंचेहरा में सोने चांदी की दुकान का संचालन करने वाले केदारनाथ सोनी के यहां 1 किलो 17 ग्रा.चांदी के 2 कंबर डोरा 3 प्रतिशत व्याज में फरियादी ने रखे थे।जिसे वह उठाने पहुचा लेकिन साहूकार ने देने से किया इंकार।