महेंद्रगढ़: गांव डालनवास से विवाहित महिला लापता, बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दी सूचना
गाँव डालनवास से एक विवाहित महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि सुबह परिवार के सभी सदस्य खेत में गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि उनका छोटा बेटा रो रहा है। पति ने पड़ोसी से कहा कि पत्नी को आवाज लगा दो ताकि वह बच्चे को संभाल ले लेकिन पड़ोसी ने बताया कि घर पर कोई नहीं है।