दाड़लाघाट: कामधेनु हितकारी मंच नमहोल रोजाना एकत्रित करती है 50 हजार लीटर दूध: जीतराम कौंडल, सचिव
कामधेनु हितकारी मंच नमहोल के सचिव जीत राम कौंडल ने आज शुक्रवार शाम 5 बजे दाड़लाघाट में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि संस्था ने 24 साल का अपना सफर पूरा किया है। इस दौरान सोलन व बिलासपुर की 70 पंचायतों के 4 सौ गांवों के करीब 6 हज़ार परिवार जुड़े है। संस्था प्रतिदिन 50 हज़ार लीटर दूध एकत्रित करती है। जिसका वितरण 8 जिलों में किया जाता है।