म्याना थाने के म्याना कस्बे में खाली प्लांट से लकड़ी उठाने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें फरियादिया पुष्पा बाई की शिकायत पर से आरोपी दीपक आशीष सुखदेव पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है| घटना बीते रोज 1:30 बजे के करीब की बताई गई है|5 जनवरी 2025 शाम 6:बजे मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया की शिकायत पर से आरोपियों पर मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया |