सलूम्बर: परसाद पुलिस ने NH-48 स्थित एक मकान से ₹50 लाख का डोडा चूरा व कई उपकरण किए जब्त
थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर एक आवासीय मकान से पचास लाख रुपए कीमत का 768 किलो डोडा- पूरा और प्रोसेसिंग से जुड़े उपकरण जब्त परसाद जब्त किए। बताया कि बारां के भागलाघाट स्थित राजू पुत्र गौतमलाल मीणा के घर दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस पर पुलिस ने ग्रामीण व मौतबीर को बुलाकर उनकी मौजूदगी में घर की तलाशी