घाटोल: घाटोल खेल मैदान में घाटी वडला की 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में टिएड़ी मंत्री खराड़ी ने की शिरकत
घाटोल उपखंड के अंतर्गत घाटी वडला गांव की मेजबानी मे 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता घाटोल खेल मैदान मे छात्र /छात्रा 14 वर्षीय प्रतियोगिता मे टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सोमवार दोपहर 12 :30 बजे शिरकत कर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुवे कहा की विकास मे कोई कमी नहीं आने देंगे।साथ ही कहा की प्रदेश की भाजपा की भजनलाल सरकार विकास के मामले सदैव अग्रणी।