दुधि: रेणुकूट स्टेशन पर अचेत मिले यात्री की मौत, जीआरपी ने कराई शिनाख्त, व्यक्ति झारखंड का निवासी था
रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री अचेत अवस्था में मिला। जीआरपी पुलिस ने उसे तत्काल म्योरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को सोनभद्र जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया।