सरायगढ़ में आयोजित क्रिकेट मैच में करजाइन को हराकर भपटियाही की टीम ने हासिल की शानदार जीत, टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली । सेमीफाइनल मुकाबले में भपटियाही की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए करजाइन को पराजित किया। अब फाइनल मुकाबले में भपटियाही का सामना सुखपुर की मजबूत टीम से होगा। फाइनल मैच को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। कोसी क