बारेसार में लातेहार प्रशासन के आयोजित पिकनिक कार्यक्रम के दौरान लालमठिया खेल मैदान में लातेहार पुलिस वर्सेस लातेहार प्रशासन के बीच में रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। खेल खत्म होने के उपरांत सुग्गाबांध में वन भोज का आयोजन किया गया । जिस दौरान उपस्थित पदाधिकारी ने आपस में रोमांटिक गीत प्रस्तुत किया। मौके पर लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव भी उपस्थिति थे ।