बालोद: स्वामी आत्मानंद स्कूल में असामाजिक तत्वों का आतंक, सरकारी संपत्ति को हुआ भारी नुकसान
Balod, Balod | Jan 8, 2026 छत्तीसगढ़ बालोद जिले के लाटाबोड़ स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में असामाजिक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्कूल परिसर में बार-बार तोड़फोड़ और चोरी की घटनाओं से शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार रात के समय अज्ञात असामाजिक तत्व स्कूल में घुसकर नल-टोटियां तोड़ देते हैं, जिससे पानी की भारी बर्बादी हो रही है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, हर बार मरम्मत में लगभग 5 से 6 हजार रुपये तक का खर्च आ रहा है, जो सरकारी धन की सीधी बर्बादी है।