मनोहरथाना: बंदा जहागीर निवासी 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, लगभग 24 घंटे बाद किया गया दाहसंस्कार
कामखेड़ा थाना क्षेत्र के बंदा जागीर निवासी 25 वर्षीय युवक की संधिग्ध हालत में मौत होने पर सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग 24 घंटे के बाद भी परिजनों ने शव का संस्कार किया। बंदा जहागीर निवासी बलराम पुत्र जगन्नाथ काथोडिया उदपुरिया निवासी गुलाबचंद चेक क्षेत्र पर फसलों को पानी फैलने का कार्य करने गया था। वहां करंट लगने से मोत हुई।