सिद्धमुख: सादुलपुर के बॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने श्री गंगानगर में तीन स्वर्ण, एक सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया
Sidhmukh, Churu | Nov 11, 2025 श्रीगंगानगर में हुई महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में दानिश पूनिया ने 70kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक, चंचल ने 65kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक, जयकरण ने 50kgभार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता व बॉक्सर निशान्त ने 55kg भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। इसी प्रकार मुकुल 60kg भार वर्ग में ब्रॉन्ज तथा शुभम 75 kg भार वर्ग में भी ब्रॉज मेडल जीता है।