बद्दी: अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पुलिस थाना नालागढ़ में पंजीकृत हुआ अभियोग
Baddi, Solan | Sep 25, 2025 बद्दी पुलिस ने जानकारी देते हुए वीरवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि दिनांक 24.09.2025 को पुलिस चौकी जोघों की टीम ने अन्दरोला खड्ड क्षेत्र में गश्त व माइनिंग चैकिंग के दौरान अवैध खनन करते हुए तीन ग्रेवल से लदे टिप्परों को चालकों सहित पकड़ा। पकड़े गए चालकों की पहचान (1) जमालदीन निवासी गुलाबपुरा, (2) जसपाल सिंह उर्फ जस्सी निवासी शेरावाली तथा (3) श्याम लाल उर्फ ध्यान