नामकुम: राजभवन में आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
Namkum, Ranchi | Sep 22, 2025 राजभवन में विभिन्न आदिवासी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि कुड़मी एसटी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, जिसका आदिवासी संगठन के द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकाथ की।