घंसौर: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजेश को मारी जोरदार टक्कर
Ghansaur, Seoni | Oct 25, 2025 घंसौर निवासी राजेश प्रजापति पिता रमेश प्रजापति उम्र 32 वर्ष तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार, राजेश को,, मारा जोरदार टक्कर बाइक चालक घंसौर से ग्राम कान्हीवाड़ा जा रहा था बडे़घाट, के समीप जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया पुलिस और 108 की मदद से शव का, पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया घंसौर पहुंच अंतिम संस्कार किया गया पुलिस लगा