पलासी प्रखंड क्षेत्र के मेहरो चौक के समीप सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रहमान को सड़क से हटाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया।