उमड़ी भीड़ पूजा के पवन अवसर पर मिडिल स्कूल चौक संदीप फल दुकान में
Tarhasi, Palamu | Oct 26, 2025 पलामू जिला के तरहसी प्रखंड अंतर्गत उमड़ी भीड़छठ पूजा के पावन अवसर पर मिडिल स्कूल चौक स्थित संदीप फल दुकान पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। रविवार को सुबह से ही खरीददारों का तांता लगा रहा। दुकान परिसर में केले, नारियल, सेव, अमरूद, सिंघाड़ा, गन्ना सहित सभी पूजा सामग्री उपलब्ध थी। धार्मिक सामान भी बिक्री के लिए सजे थे।भीड़ इतनी अधिक रही कि मिडिल स्कूल चौक का पूरा इलाका भक्तों की आवाजों और छठ गीतों से गूंज उठा। लोग छठ मैया की जयघोष लगाते हुए आवश्यक सामग्री की खरीद में जुटे रहे। भीड़ के कारण चौक में माहौल त्योहारमय बन गया और स्थानीय लोगों ने भी व्यवस्था बनाने में सहयोग किया