पलामू जिला के तरहसी प्रखंड अंतर्गत उमड़ी भीड़छठ पूजा के पावन अवसर पर मिडिल स्कूल चौक स्थित संदीप फल दुकान पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। रविवार को सुबह से ही खरीददारों का तांता लगा रहा। दुकान परिसर में केले, नारियल, सेव, अमरूद, सिंघाड़ा, गन्ना सहित सभी पूजा सामग्री उपलब्ध थी। धार्मिक सामान भी बिक्री के लिए सजे थे।भीड़ इतनी अधिक रही कि मिडिल स्कूल चौक का पूरा इलाका भक्तों की आवाजों और छठ गीतों से गूंज उठा। लोग छठ मैया की जयघोष लगाते हुए आवश्यक सामग्री की खरीद में जुटे रहे। भीड़ के कारण चौक में माहौल त्योहारमय बन गया और स्थानीय लोगों ने भी व्यवस्था बनाने में सहयोग किया