जिले में जहां मरवाही के तेंदुमुदा धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव व डी ओ नहीं कटने से नहीं हो रही मंडी प्रांगड़ से धान का उठाव जिससे जगह नहीं होने पर प्रभारी आयुष जायसवाल ने बताया कि धान का उठाव नहीं होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें जगह की कमी के कारण बगल में निजी जमीन पर खरीदी की जा रही उसके बाद बोरियो को अंदर लाकर जगह बनाई जाती है ।