पाटी: आवली में सीएम के कार्यक्रम में टेंट का सामान ला रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत, एक घायल
Pati, Barwani | Oct 4, 2025 थाना क्षेत्र के ग्राम आवली में शनिवार दोपहर 3 बजे पुलिया के पास टेंट के सामान से भरे ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। ट्रक भोपाल से टेंट का सामान लेकर पाटी के पटेल फलिया आ रहा था। यहाँ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हो रहे हैं। इसी कार्यक्रम में लगने वाले टेंट का सामान लेकर ट्रक आ रहा था। वही बाइक चालक बलराम पिता केसरसिंग 32 व सुरेश पिता दानिया 30 निवासी निचला फलिया दाबड़ी दाबड़ी मे महिला की मौत की अंतिम संस्कार मे शामिल होने के बाद शमशान घाट से प्रसादी सेव दाली लेने के लिए पाटी आए थे। इसी दौरान आवली मे सामने से रॉंग साइट आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टककर मार दी। जिसमें सुरेश पिता दानिया की मौके पर मौत हो गई वही चालक बलराम पिता केसरसिंग को गंभीर चोटें आई।