अनूपगढ़: अनूपगढ़ बिजली बोर्ड में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध
अनूपगढ़ के बिजली बोर्ड में एईएन मुकेश चौहान के कार्यालय के बाहर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था जैसे ही इसकी सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन को मिली तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साहिल कामरा और ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप गिल ने आज सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि अगर स्मार्ट मीटर लगता है तो आमजन पर आर्थिक भार बढ़ेगा।