मुज़फ्फरनगर: लाल किला ब्लास्ट अलर्ट, मुजफ्फरनगर में नाकाबंदी, हाई लेवल चेकिंग अभियान रातभर चला, एसपी सिटी ने संभाली कमान
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में कार में हुए विस्फोट के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के तहत मुजफ्फरनगर में भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा हालात का जायज़ा लिया।