तपकरा वनपरिक्षेत्र में 37 जंगली हाथियों का डेरा, कई गांवों में अलर्ट वनपरिक्षेत्र तपकरा अंतर्गत सातपुरिया जंगल में 37 जंगली हाथियों का दल पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा है। ग्रामीणों ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे जानकारी दी कि तुमला से सटे जंगल क्षेत्र में हाथियों ने डेरा जमा रखा है। बताया जा रहा है कि यह हाथियों का दल लगातार महुआडिह, कोनपारा, संतपारा, तुमला, डे