बोलबा: बरपानी छतियन टोली गांव में 2 महीने बाद लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में खुशी
Bolba, Simdega | Sep 14, 2025 बरपानी छतियनटोली गांव में 2 महीना के बाद खराब पड़े ट्रांसफार्मर को समाज सेवी दीपक लकड़ा प्रमुख विपिन पंकज एवं विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू के प्रयास से बदल दिया गया। इधर रविवार को 3:00 बजे गांव में इसका उद्घाटन किया गया मौके पर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर नहीं रहने की वजह से परेशानी होती थी लेकिन अब गांव की समस्या दूर हुई।